वाराणसी में दोपहर 1 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिशत ज्यादा

 

वाराणसी। जनपद में दोपहर 1 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें वाराणसी उत्तरी में 38.84 प्रतिशत, दक्षिणी में 37.5 प्रतिशत, कैंट में 35.95 प्रतिशत, रोहनिया में 40.4 प्रतिशत व 43.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

फ़िलहाल वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम है। 

11 बजे तक 26.48 प्रतिशत मतदान

वाराणसी में सुबह 11 बजे तक 26.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें उत्तरी विधानसभा में 25.3 प्रतिशत, दक्षिणी 20.34 प्रतिशत, कैंट विधानसभा में 23.8 प्रतिशत, रोहनिया में 27.64 प्रतिशत व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में 29.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं वाराणसी जनपद के चंदौली लोकसभा के अजगरा में सुबह 11 बजे तक 30.18 प्रतिशत व शिवपुर विधानसभा में 28.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में अत्यंत उत्साह है। लोग बढ़-चढ़कर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। आखिरी चरण के लिए मतदान शाम 5 बजे तक होगा। वहीँ इसके नतीजे 4 जून को आएंगे।