वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के सात उपनिरीक्षकों समेत 33 पुलिसकर्मियों का तबादला, थानों में मिली तैनाती
वाराणसी। पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत काशी जोन के सात उपनिरीक्षकों समेत 33 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। उन्हें रिक्तियों के सापेक्ष थानों में तैनाती दी गई है। डीसीपी काशी जोन ने सभी को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
काशी जोन में तैनात उपनिरीक्षक कमलभूषण राय को मुख्यालय थाना कोतवाली काशी जोन से चितईपुर, काशी जोन में तैनात उपनिरीक्षक महेंद्र यादजव को थाना जैतपुरा, उपनिरीक्षक रामनरायन राम को थाना भेलूपुर, उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह को थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक अरूण कुमार दुबे को थाना चेतगंज, उपनिरीक्षक लल्लन सिंह को थाना आदमपुर, उपनिरीक्षक कौशलेंद्र बहादुर सिंह को थाना रामनगर भेजा गया है। इसी प्रकार हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव और रघुवरशरण राय को थाना जैतपुरा, शिवजी राय को थाना लंका, कृष्ण कुमार को थाना कोतवाली, लालबहादुर यादव को थाना जैतपुरा, अनिल कुमार राय को जैतपुरा, अमरनाथ यादव को थाना आदमपुर, सुधीर सिंह को रामनगर, संजीव कुमार सिंह को थाना चौक, अखिल कुमार यादव को थाना आदमपुर भेजा गया है।
हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को थाना दशाश्वमेध, अशोक कुमार पांडेय को थाना भेलूपुर, मनोज कुमार यादव को थाना चितईपुर, मिंटू कुमार शाह को थाना लंका, मनोज कुमार यादव को थाना जैतपुरा, जितेंद्र ओझा को चितईपुर, महिमा शंकर त्रिपाठी को थाना जैतपुरा, शनि विश्वकर्मा को थाना लक्सा, कांस्टेबल इंद्रेश कुमार सिंह को थाना रामनगर, महिला कांस्टेबल क्षमा देवी को थाना जैतपुरा, रमिता को थाना चेतगंज, प्रिया राय को थाना सिगरा, पूनम सिंह को थाना आदमपुर भेजा गया है।