रोहनिया में 32 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
Dec 28, 2023, 15:29 IST
वाराणसी। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित कॉलोनी में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रतिमा शुक्ला नामक 32 वर्षीय विवाहिता का शव लटकता मिला।प्राप्त जानकारी के अनुसार बगहा चुनार मिर्जापुर निवासी आलोक निधि शुक्ला अपनी पत्नी प्रतिमा शुक्ला के साथ विगत 10 वर्षों से गोविंदपुर गांव स्थित कॉलोनी में किराए की मकान में रहकर लहरतारा में निजी विद्यालय में शिक्षक का कार्य करते है। प्रतिदिन शाम को किराए के ही मकान में पड़ोस के बच्चों को पति पत्नी दोनो ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे।
बुधवार की रात्रि खाना खाकर दोनों अलग अलग कमरे में सोने चले गए। जब सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आलोक ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसके होश उड़ गए उसने देखा कि उसकी पत्नी उसके ही दुपट्टे से फंदे के सहारे लटकी हुई थी। उसने तुरंत अपनी पत्नी को नीचे उतारा। वही मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रतिमा की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी, घटना के बाद दोनों बच्चीयों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।