वाराणसी : अयोध्या के लिए 32 आस्था स्पेशल ट्रेनें, 30 जनवरी से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इसके लिए रेलवे ने तैयारी कर ली है। पूर्वोत्तर से पूर्वांचल के लिए 32 आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनें डीडीयू और कैंट स्टेशन से होकर गुजरेंगी।
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 जनवरी से तीन मार्च तक किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार आस्था स्पेशल ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच होंगे। पूर्वोत्तर के सात रहाज्यों की ट्रेनें पीडीडीयू नगर स्टेशन और वाराणसी कैंट होकर जाएंगी और उनका ठहराव भी होगा। 30 जनवरी को पहली ट्रेन टाटानगर से, दूसरी भागलपुर से और तीसरी हावड़ा से अयोध्या के लिए रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेनें 31 जनवरी को पुरी, वर्धमान और नार्थ ईस्ट से अयोध्या जाएंगी। संबंधित स्टेशनों से अयोध्या जाएंगी। संबंधित स्टेशनों से रेलवे ट्रैक किनारे संवेदनशील स्थलों व सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की जानकारी मांगी गई है। कैंट स्टेशन से संवेदनशील स्थलों और सुरक्षा के लिहाज से पूरी जानकारी भेज दी गई है।