डेढ़ करोड़ की लागत से रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में बनेंगी 24 सड़कें, विधान परिषद सदस्य ने किया शिलान्यास 

 

वाराणसी। रोहनिया विधानसभा अंतर्गत खुलासपुर में विधान परिषद निधि से एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने एक करोड़ 50 लाख की लागत से 24 सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें खुलासपुर मुख्य मार्ग से अंबेडकर पर दलित बस्ती तक, तेंदुई में हरिजन बस्ती में इंटरलॉकिंग रोड निर्माण,बरकी में कछवा कपसेठी लिंक मार्ग तक, सुसुआही में हरिजन बस्ती में निर्माण कार्य समेत 24 सड़के शामिल हैं। शिलान्यास से पूर्व जिले के पदाधिकारियों के साथ शिलापट्ट का विधिवत पूजन किया गया। 

शिलान्यास के पश्चात् आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष /एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक निधि योजना के अंतर्गत के गावों को पक्की सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया सरकार द्वारा त्वरित गति से की जा रही है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में चारों तरफ धरातल पर विकास हीं विकास दिखाई पड़ रहा है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काशी में  विकास के रोज नए मापदंड रच रही है ।


 
शिलान्यास समारोह में पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, अरविंद पटेल, दिनेश मौर्य, विनीता सिंह, अरविंद मिश्रा, फौजदार शर्मा, सिद्धार्थ मौर्य, ओमप्रकाश प्रियदर्शी, रामप्रकाश सिंह बीरू, प्रवेश पटेल समेत भाजपा मोर्चा एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।