वाराणसी समेत प्रदेश के 23 बस अड्डे टर्मिनल के रूप में होंगे विकसित, बढ़ेंगी सुविधाएं
- यूपी में 23 बस स्टेशनों को बनाया जाएगा आधुनिक
- पीपीपी मॉडल पर टर्मिनल के रूप में विकसित होंगे बस स्टेशन
- काम के लिए फर्म अनुबंधित करने की चल रही प्रक्रिया
वाराणसी। प्रदेश के 23 बस स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें वाराणसी कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन भी शामिल है। बस स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित कर सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। योगी सरकार की पहल से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
प्रदेश में वाराणसी समेत 23 बस स्टेशन का पीपीपी माडल पर विकास कर बस टर्मिनल बनाया जाएगा। इसमें गाजियाबाद जिले के कौशांबी, गाजियाबाद, साहिबाबाद, आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर, ईदगाह बस स्टेशन, फोर्ट बस स्टेशन, प्रयागराज से सिविल लाइंस, जीटी रोड बस स्टेशन, लखनऊ के विभूतिखंड, अमौसी, चारबाग बस स्टेशन, मथुरा के मथुरा पुराना, कानपुर सेंट्रल, मेरठ में सोहराबगेट, अलीगढ़ में रसूलाबाद, गोरखपुर, अयोध्याय़ाम, बुलंदशहर नया, हापुड़ में गढ़ मुक्तेश्वर, बरेली सैटेलाइट, रायबरेली और मिर्जापुर बस स्टेशन शामिल हैं।
बस टर्मिनल के रूप में विकसित होने के बाद इन बस स्टेशन से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का विस्तार होगा। वहीं तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया होंगी। शासन स्तर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर इनके विकास के लिए फर्म के साथ अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है।