पीएम मोदी की जनसभा में जुटेंगे 20 हजार लोग, भाजपा ने कसी कमर, 8 विधानसभाओं में बैठक कर बनाएंगे रणनीति
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि यह दौरा खास है, क्योंकि हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है, जो प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है।
20 अक्टूबर को पीएम मोदी वाराणसी में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी शामिल है। इस मौके पर सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा ने 20 हजार लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा है। जनसभा में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, और काशीवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 अक्टूबर को वाराणसी जिले की सभी आठ विधानसभाओं में बैठकें होंगी, जबकि 18 अक्टूबर को जिला और महानगर के सभी 33 मंडलों की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य पीएम मोदी के काशी आगमन को भव्य बनाना है।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने दिया। बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, महापौर अशोक तिवारी, और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।