बापू की जयंती पर 155 घंटे का महास्वच्छता अभियान, बंद होंगे अस्थायी कूड़ा घर, होगा सौंदर्यीकरण
वाराणसी। शहर में जगह-जगह गंदगी और दुर्गंध का कारण बन रहे अस्थायी कूड़ा घरों को जल्द बंद करा दिया जाएगा। उन स्थानों पर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर निगम की ओर से 155 घंटे का महास्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 17 सितम्बर से शहर में एक साथ ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ की मुहिम शुरू होगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसको लेकर मीटिंग में मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने तैनाती वार्डो में 10-10 अस्थायी कूड़ा फेकने वाले स्थानों (जीवीपी प्वाइन्ट) को चिन्हित करें, तथा अभियान के अन्तर्गत इसे समाप्त किया जाए। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि ऐसे सभी स्थानों पर जहॉ आवश्यकता हो वहां इन्टरलाकिंग कराया जाए। उद्यान विभाग के द्वारा वहॉ पर गमलों आदि रखा जाए। सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाना होगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि महात्मा गॉंधी की 155वीं जयंती के उपलक्ष्य में 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नगर में महासफाई अभियान चलाया जाएगा। महासफाई अभियान में सभी सफाई मित्र अपने निर्धारित परिधान एवं ग्लव्स इत्यादि पहन कर पूरे शहर में लगातार 155 घंटे सफाई करेंगे। नगर आयुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि इस अभियान में सभी वाहनों को दुरूस्त रखा जाए, किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम के सभी ब्रांड एम्बसेडर एवं स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर उनकी सहभागिता एवं प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया। ताकि पूरे नगर में सफाई के प्रति लोगों में जनजागरूकता पैदा हो सके।
नगर आयुक्त ने बताया कि यह महासफाई अभियान गंगा के घाटों, मलीन बस्तियों, सभी बाजारों, वेन्डिंग जोनो, सरकारी कार्यालयों, हाट बाजारों, जीवीपी प्वाइन्ट इत्यादि स्थानों पर चलाया जाएगा। मीटिंग में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सविता यादव, मुख्य अभियन्त मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत यांत्रिक, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।