लोलार्क कुंड स्नान के दौरान सफाई को 150 कर्मी तैनात, तीन शिफ्टों में लगी ड्यूटी, कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग 

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने तुलसी घाट स्थित लोलार्क कुण्ड एवं आसपास के क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई, प्रकाश, पेयजल और यातायात व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। स्नान के दौरान सफाई के लिए 150 सफाईकर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है। वहीं कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। 
 

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने तुलसी घाट स्थित लोलार्क कुण्ड एवं आसपास के क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई, प्रकाश, पेयजल और यातायात व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। स्नान के दौरान सफाई के लिए 150 सफाईकर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है। वहीं कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। 

महापौर ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को कुण्ड के आसपास साफ-सफाई कराने, मार्ग प्रकाश दुरुस्त करने, सड़कों की मरम्मत कराने और बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

मेयर ने बताया कि पर्व के दिन कुल 150 सफाई कर्मी तीनों शिफ्टों में तैनात रहेंगे। उनकी कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच पेयजल टैंकर और सात मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने महाप्रबंधक जलकल को निर्देश दिया कि क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि कहीं भी सीवर का ओवरफ्लो न हो। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल अधिकारी कृष्ण चंद्र, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सहायक अभियंता आलोक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।