वाराणसी में बनेंगे 15 नए उपकेंद्र, दो के लिए जमीन चिह्नित, दुरूस्त होगी बिजली आपूर्ति
जिले में 15 नए बिजली उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें दो उपकेंद्रों के लिए जमी चिह्नित कर ली गई है। 6 करोड़ की लागत से उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इससे बिजली आपूर्ति दुरूस्त होगी।
Jan 30, 2025, 09:49 IST
वाराणसी। जिले में 15 नए बिजली उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें दो उपकेंद्रों के लिए जमी चिह्नित कर ली गई है। 6 करोड़ की लागत से उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इससे बिजली आपूर्ति दुरूस्त होगी।
आरडीएसएस योजना के तहत सोनातालाब पोखरा के निकट पंचक्रोशी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अच्छी हो जाएगी। वहीं ऐढ़े (लमही क्षेत्र) में भी 33/11 केवी के नए उपकेंद्र के लिए जमीन चिह्नित की गई है। सोनातालाब उपकेंद्र बनने से अशोक नगर, अशोक बिहार, सोनातालाब, पंचक्रोशी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अच्छी हो जाएगी।
ऐढ़े में बनने वाले उपकेंद्र से लमही, सोयेपुर, ऐढ़े, मढ़वा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। नगरीय विद्युत वितरण खंड सारनाथ के अधिशासी अभियंता अमित कुमार वर्मा के मुताबिक आधुनिकीकरण के तहत यह कार्य कराया जाएगा। 6 करोड़ से दोनों उपकेंद्र बनाए जाएंगे।