वाराणसी में नरक चतुर्दशी पर घर-घर जले यम दीप, 14 नामों का किया गया जप

 
वाराणसी। छह दिवसीय दीपावली महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को वाराणसी में धूमधाम से छोटी दीपावली मनाई गई। नरक चतुर्दशी के अवसर पर शाम के समय शहरवासियों ने घर के बाहर यम देवता के निमित्त दीप जलाया। घर के प्रवेश द्वार पर चार बत्तियों वाला दीपक प्रज्वलित कर नरक से मुक्ति की कामना की गई।

बुधवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 1:16 से शुरू हुई, जो 31 अक्टूबर की दोपहर 3:54 बजे तक रहेगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में जागकर स्नान और पूजा-अर्चना की। स्नान के पश्चात सभी ने स्वच्छ या नए वस्त्र धारण कर मस्तक पर तिलक लगाया और दक्षिण दिशा की ओर मुख करके यम देवता के निमित्त तीन बार जल अर्पित किया।

इस दिन विशेष रूप से यम देवता के चौदह नामों का जाप किया गया और शाम को घर के बाहर चार बत्तियों वाला दीपक रखा गया। ऐसी मान्यता है कि यह परंपरा नरक से मुक्ति दिलाती है और सौभाग्य की प्राप्ति कराती है।