दशहरा से पहले चमकेंगी बनारस की 119 सड़कें, 11 करोड़ से होगी मरम्मत
वाराणसी। बरसात के दौरान खराब हुई सड़कें दशहरा और दुर्गापूजा से पहले चमकेंगी। 11 करोड़ की लागत से शहर की 119 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसको लेकर महापौर अशोक तिवारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुख्य अभियन्ता को तत्काल ऐसी सड़कों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम ने इस प्रकार की सड़कों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया, जिसमे 6.77 करोड़ रुपये की लागत से 32 सड़कों का रेस्टोरेशन का कार्य कराया जाएगा। वहीं 4.31 करोड़ की लागत से 87 सड़कों पर पैच वर्क कराया जाएगा।
महापौर ने सभी कार्य आगामी आने वाले पर्वों के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा है। मेयर ने महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया कि नवरात्रि एवं दुर्गापूजा के पूर्व सभी सीवर लाइन की सफाई करा ली जाए। सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरो के आसपास साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए।