काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी और दुर्व्यवहार करने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में निर्बाध दर्शन और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु वाराणसी पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत, दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार और अनैतिक धन वसूली करने वाले 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त काशी-जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी-जोन और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के पर्यवेक्षण में थाना चौक पुलिस बल द्वारा की गई। सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में वाराणसी और चंदौली जनपद के निवासी शामिल हैं, जिनकी पहचान हनुमान गुप्ता, शमशाद, किशन गुप्ता, रितिक सेठ, करन खरवार, कमलेश खरवार, विशाल कुमार जानी, दीपू, अशोक केसरी, विनोद पटेल और ऋषुनाथ मिश्रा के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी श्रद्धालुओं को मंदिर में तत्काल और सुगम दर्शन का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठते थे। कुछ मामलों में दुर्व्यवहार भी करते थे।
इनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस. के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उमेश चन्द्र विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक यशवन्त सिंह, गंगा प्रकाश यादव, जगदीश यादव, राजेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सन्तोष सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार त्रिपाठी, पारुल कुमार और मनोज कुमार शामिल रहे।