BLW के खाते में जुड़ने जा रही बड़ी उपलब्धि, मंगलवार को राष्ट्र को समर्पित होगा 10 हजारवां रेल इंजन
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के खाते में बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। बीएलडब्ल्यू आगामी मंगलवार को अपने 10 हजारवें रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित करेगा। सन 1961 से भारतीय रेल नेटवर्क को रेल इंजन प्रदान करने वाला ये प्रोडक्शन यूनिट अपने शुरुआती दौर में डीजल रेल इंजनों का निर्माण करता था। 2017 से यहां इलेक्ट्रिक रेल इंजनों का निर्माण भी शुरू हुआ।
मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा निर्मित 10,000 वें रेल इंजन का लोको टेस्ट शॉप से महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के उपस्थिति में लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। बता दें कि 23 अप्रैल 1956 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने वाराणसी में रेल इंजन कारखाने की नींव रखी थी। अगस्त 1961 में बरेका (तत्कालीन डीरेका) ने कार्य करना शुरू किया था। वहीं 3 जनवरी 1964 में देश को पहले बड़ी लाइन के डीजल रेल इंजन की सौगात लाल बहादुर शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर दी थी।
सन 1976 से ही बरेका अपने यहां निर्मित रेल इंजनों को विदेशों को भी एक्सपोर्ट कर रहा है। वहीं फरवरी 2017 में यहां पहला इलेक्ट्रिक रेल इंजन बनाया गया। इस साल जून तक 1500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक लोको इंजन बना बरेका के कारखाने में निर्मित हो चुका है।