’10 किग्रा राशन, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 8500 रू० प्रति महीना’ सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने गिनाई इंडिया गठबंधन की गारंटी
किरनमय नंदा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांच चरण समाप्त होने के बाद जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि दिल्ली में जो सरकार बनेगी वह इंडिया गठबंधन की बनेगी। मोदी प्रधानमंत्री अब नहीं बनेंगे। किरणमय नंदा ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बन जाएगी, तो वह संविधान बदल देंगे। जबकि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो हम लोग बाबा साहब भीमराव के बने हुए संविधान को आगे लेकर चलने का काम करेंगे।
जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में किया है मतदान: नंदा
किरनमय नंदा ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हताश एवं निराश हो चुकी है और हताशा में ऊलूल जूलूल बातें कर रही है। जबकि जनता ने महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के चलते पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। कहा कि आने वाले चुनाव के चरणों में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है।
नंदा ने आगे कहा कि इस देश के नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाएं एवं व्यापारी आदि पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के सरकार से खिलाफ हैं। खासकर नौजवान व छात्र इस सरकार से पूरी तरह से नाखुश हैं, क्योंकि एक तो नौकरी मिल नहीं रही है, ऊपर से लगातार सरकार द्वारा पेपर लीक कराया जा रहा है, ताकि नौकरी तथा आरक्षण न देना पड़े।
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन की गारंटी भी गिनाई, जिसमें महिलाओं को 8500 रुपया प्रतिमाह और गरीब जनता को 10 किग्रा मुफ्त राशन, 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, 25 लाख का मुफ्त हेल्थ कवर देने की गारंटी दी।
संत रविदास का आशीर्वाद लेकर शुरू होगा रोड शो: अजय राय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि सीर गोवर्धन में स्थित संत रविदास के आशीर्वाद लेने के बाद कांग्रेस की प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव वहीं से रोड शो करेंगी। यह रोड शो बहुत ही भव्य तरीके से होगा। यह लगभग दो से ढाई किलोमीटर तक होगा। सीर गोवर्धन से रोड शो शुरू होते हुए दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा का आशीर्वाद एवं दर्शन कर समाप्त करेंगी।
पत्रकार वार्ता में इंडिया गठबंधन वाराणसी के प्रत्याशी अजय राय, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे के अलावा डॉ० बहादुर सिंह, महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, विष्णु शर्मा, महेंद्र सिंह यादव, अनिल साहू, अब्दुल कलाम कुरैसी, रामजी यादव, सैफ अंसारी, अज़हर अली सिद्दीकी, अखिलेश यादव, जाहिद नासिर, रजत कुमार, विवेक जोसेफ आदि लोग उपस्थित रहे।