राउंडग्लास पंजाब और आर्मी बॉयज ने सब जूनियर पुरुष अकादमी चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

 


सूरत, 28 दिसंबर (हि.स.)। राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी और आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी ने तीसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष अकादमी चैम्पियनशिप 2025- जोन ए और बी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को सूरत के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के हॉकी ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जहां राउंडग्लास पंजाब ने सेल हॉकी अकादमी को हराया, वहीं आर्मी बॉयज ने रितु रानी हॉकी अकादमी को मात दी।

पहले सेमीफाइनल में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी ने अर्जुन की हैट्रिक (25वें, 37वें और 39वें मिनट) और शुभम संजय शिंदे (44वें मिनट) व अर्कित बरुआ (58वें मिनट) के गोलों की बदौलत रितु रानी हॉकी अकादमी के खिलाफ 5-1 से जीत दर्ज की। रितु रानी हॉकी अकादमी की ओर से संदीप सिंह (45वें मिनट) ने एकमात्र गोल दागा।

दूसरे सेमीफाइनल में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने सेल हॉकी अकादमी के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की। ​​राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी की ओर से सन्मुख सिंह ने 57वें मिनट में और सेल हॉकी अकादमी की ओर से मोहम्मद शाहिद ने 30वें मिनट में गोल दागा। दोनों टीमों के बीच 1-1 से स्कोर बराबरी के बाद, राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज की।

तीसरे स्थान के मैच में रितु रानी हॉकी अकादमी का मुकाबला सेल हॉकी अकादमी से होगा, जबकि राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी सोमवार को फाइनल में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी का सामना करेगी।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह