तबाता एक्स नो लुक और एचएस-तबाता9 बने हरीश शर्मा 3x3 ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप के विजेता

 


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। हरीश शर्मा 3x3 ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में तबाता एक्स नो लुक टीम ने कड़े संघर्ष में एली ऊप को 16–14 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। पुरुष वर्ग के फाइनल में एचएस-तबाता9 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट को 21–15 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए दोनों फाइनल मुकाबले तेज रफ्तार, आक्रामक खेल और बेहतरीन टीमवर्क के गवाह बने। अंतिम पलों तक चले मुकाबलों में 3x3 बास्केटबॉल फॉर्मेट का रोमांच साफ तौर पर देखने को मिला, जिससे दर्शक भी उत्साहित नजर आए।

रविवार को चैंपियनशिप का औपचारिक समापन हुआ, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सुद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि 3x3 बास्केटबॉल भविष्य का फॉर्मेट है और ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का मंच देते हैं।

आयोजन समिति की अध्यक्ष रूपम हरीश शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता दिवंगत हरीश शर्मा की खेल विरासत को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खिलाड़ियों के जोश और प्रतिस्पर्धात्मक भावना की सराहना की।

दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कालिया ने कहा कि यह चैंपियनशिप दिवंगत हरीश शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है और देशभर से आए खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया।

यह चैंपियनशिप दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध पृथ्वी नाथ क्लब (पीएनसी) की ओर से बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की गई थी और इसे फीबा 3x3 का समर्थन प्राप्त था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे