कोलकाता पहुंचे तलाल, स्वागत को हवाई अड्डे पर उमड़े समर्थक
Jul 16, 2024, 18:53 IST
कोलकाता, 16 जुलाई (हि.स.)। मशहूर फ्रांसीसी मिडफील्डर मदीह तलाल मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचे। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कोलकाता एयरपोर्ट पर लाल और पीली जर्सी पहने ईस्ट बंगाल के समर्थक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
फ्रांसीसी मिडफील्डर मदीह पिछले साल आईएसएल में पंजाब एफसी के साथ थे। मिडफील्डर ने अपने पूर्व क्लब एई किफिसिया एफसी को क्लब के इतिहास में पहली बार ग्रीस सुपर लीग में पहुंचाने में मदद की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्लब से करार किया। ईस्ट बंगाल ने तलाल के साथ दो साल का अनुबंध किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पांडे / गंगा राम