अखनूर प्रीमियर लीग के पहले मैच में शिवा क्रिकेट क्लब ने सिंह चैलेंजर को 5 विकेट से हराया
अखनूर, 21 मार्च (हि.स.)। अखनूर क्षेत्र के बरदाल खेल मैदान में गुरुवार को भारतीय सेना द्वारा ऑपेरशन सद्भावना के अंतर्गत अखनूर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी केडी भगत मौजूद रहे जिन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रजलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके बाद रिबन काटकर पहले मैच को प्रारंभ किया गया।
टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय सेना की 50 आर्म्ड रेजिमेंट द्वारा किया जा रहा है जिसमें कर्नल रजत सांगवान के नेतृत्व में मेजर अनीश आनंद, सूबेदार एसपी पांडे, आयोजन सचिव शाम सिंह लंगेह व रवि कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच शिवा क्रिकेट क्लब और सिंह चैलेंजर के बीच खेला गया जिसमें शिवा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
सिंह चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए जिसमें सोनू मल्होत्रा ने सर्वाधिक 63, मानव ने 24 और स्टीफेन ने 19 रन बनाए। शिवा क्रिकेट क्लब की तरफ से साहिल सूदन ने 4 विकेट और आरुष चन्दन ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवा क्रिकेट क्लब ने 18वें ओवर ने मैच को 5 विकेट से जीत लिया जिसमें राहुल शर्मा ने सर्वाधिक 80 रनों के योगदान दिया और सुरेन नागपाल ने 38 रन बनाए। शिवा क्रिकेट क्लब के राहुल को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस दौरान मुख्यातिथि डीएसपी केडी भगत ने कहा कि इस टूर्नामेंट से आम जनता के बीच एकता और एकजुटता की भावना पैदा होगी जिससे युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल प्रदर्शित करने के लिए सेना द्वारा एक मंच दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल कूद युवाओं के लिए बेहद आवश्यक है इससे वह नशाखोरी से दूर रहेंगे। वहीं सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना क्षेत्र के युवाओं की भलाई के लिए भविष्य में भी इस तरह के और आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान