आईएसएसएफ पीपल्स चॉइस मेन्स एथलीट ऑफ द ईयर 2025 चुने गए ज़ोरावर सिंह संधू
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय निशानेबाज़ ज़ोरावर सिंह संधू को शुक्रवार को दोहा, क़तर में आयोजित मतदान में आईएसएसएफ पीपल्स चॉइस मेन्स एथलीट ऑफ द ईयर 2025 चुना गया। ज़ोरावर ने इस वर्ष एथेंस में आयोजित शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप में ट्रैप इवेंट में कांस्य पदक जीता था, जो उनके करियर का 18 वर्षों बाद पहला व्यक्तिगत पोडियम था।
48 वर्षीय ज़ोरावर का यह पदक भारत के लिए इस इवेंट में तीसरा व्यक्तिगत विश्व चैम्पियनशिप पदक है। उनसे पहले मनवजीत सिंह संधू (गोल्ड, 2006) और करणी सिंह (सिल्वर, 1962) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
2023 के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ज़ोरावर ने इस वैश्विक मतदान में अपने ही साथी और पूर्व विश्व चैम्पियन रुद्रांक्ष पाटिल को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान अपने नाम किया।
महिला वर्ग में जिनेट हेग डुएस्टाड, जो 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स की मौजूदा विश्व चैम्पियन हैं, ने वुमेन्स राइफल एथलीट ऑफ द ईयर और पीपल्स चॉइस वुमेन्स एथलीट अवॉर्ड दोनों जीते। वहीं उनके साथी जॉन-हरमन हेग को मेन्स राइफल एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया।
आईएसएसएफ एथलीट ऑफ द ईयर 2025: विजेताओं की सूची
मेन्स राइफल एथलीट ऑफ द ईयर: जॉन-हरमन हेग (नॉर्वे)
वुमेन्स राइफल एथलीट ऑफ द ईयर: जिनेट हेग डुएस्टाड (नॉर्वे)
मेन्स पिस्टल एथलीट ऑफ द ईयर: हू काई (चीन)
वुमेन्स पिस्टल एथलीट ऑफ द ईयर: सन युजी (चीन)
मेन्स शॉटगन एथलीट ऑफ द ईयर: विंसेंट हैनकॉक (अमेरिका)
वुमेन्स शॉटगन एथलीट ऑफ द ईयर: सामंथा सिमॉन्टन (अमेरिका)
पीपल्स चॉइस मेन्स एथलीट ऑफ द ईयर: ज़ोरावर सिंह संधू (भारत)
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे