मिनी स्टेडियम शुरू हुई अंडर-17 लडकियों की जोनल स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं

 


उधमपुर, 09 मई (हि.स.)। अंडर-17 वर्ग की लड़कियों के लिए कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रस्साकशी में जोनल स्तरीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट मिनी स्टेडियम उधमपुर में शुरू हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन युवा सेवा एवं खेल विभाग जोन उधमपुर द्वारा दीप कुमार जोनल फिजिकल ऑफिसर उधमपुर की समग्र देखरेख और डीवाईएसएसओ उधमपुर रमेश चंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में उधमपुर जोन की विभिन्न 13 सरकारी स्कूलों व 09 निजी संस्थानों से लगभग 361 लड़कियाँ ने भाग लिया।

जेडपीईओ उधमपुर दीप कुमार ने सभी प्रतिभागियों और जोन उधमपुर के प्रभारी टुकड़ियों का स्वागत किया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जोन उधमपुर के सभी फील्ड स्टाफ को उनके सर्वोत्तम प्रयासों और सहयोग के लिए बधाई दी।

वहीं वीरवार को खेली गई प्रतियोगिता में कबड्डी के अंडर-17 वर्ग में गर्ल्स एससीटीएमएचएसएस उधमपुर ने डीपीएस उधमपुर को 21-10 के अंतर से हराया। वहीं खो-खो के अंडर 17 वर्ग लडकियों के मुकाबलों में गर्ल्स जीएचएसएस चक रकवाला ने जीएचएस नरोर 02-01 के अंतर से हराया।

वॉलीबॉल की अंडर-17 वर्ग में गर्ल्स एपीएस उधमपुर ने बीबीएसवीपी उधमपुर को 2-0 के अंतर से हराया जबकि रस्साकशी अंडर-17 वर्ग में गर्ल्स हैप्पी मॉडल एचएसएस उधमपुर ने केसी गुरुकुल को 02-01 के अंतर से हराया।

बैडमिंटन की अंडर 17 वर्ग प्रतियोगिता में गर्ल्स एपीएस उधमपुर की कुलनाज ने एपीएस उधमपुर की स्वांतिका को 2-0 के अंतर से हराया।

सभी मैचों का संचालन रवि कुमार पीईएम, स्वर्ण दीप सिंह पीईएम, निशा देवी पीईएम, कंचन बाला पीईटी, विनोद कुमार पीईटी, मीनाक्षी, रेखा किरण पीईएम, आशुतोष गुप्ता पीईटी, रोहित कुमार पीईटी, रणबीर सिंह पीईटी, अंजू बाला पीईटी, पंकज भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, अजीत सिंह पीईएम, संतोष अबरोल पीईएम, सुनीता गुप्ता पीईटी दीपिका मन्हास पीईएम, मुल्ख राज पीईएम, कंचन शर्मा पीईएम, सुदेश कुमार पीईटी, भूपिंदर सिंह पीईटी, आशा मीनाक्षी पीईटी, अंशू ब्रत खन्ना पीईटी, अशोक शर्मा पीईटी, विक्की शर्मा, सोनाली, रोशी गुप्ता, अतुल कुमार, मुकेश कुमार, ममता एनवाईसी, अनुराधा एनवाईसी और सुनील कुमार एनवाईसी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान