बैडमिंटन : महाराष्ट्र की पूर्वा को हराकर उप्र की मानसी पहुंची क्वार्टर फाइनल में
लखनऊ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश
दास गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को मेन
ड्रा का दूसरा दौर और प्री क्वार्टर के कुल 72 मैच खेले गये, जिसमें खिलाड़ियों ने खूब
उत्साह दिखाया। उप्र की मानसी सिंह ने सीधे सेटों में महाराष्ट्र की पूर्वा को
21-19, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं पंजाब के अभिनव ठाकुर ने कड़े मुकाबले
में तमिलनाडु के साइ बाला को 13-21, 21-15, 21-14 से मात देकर बढत बना ली। हरियाणा
के गौतम अरोरा ने महाराष्ट्र के वरूण कपूर को 21-15, 10-21, 21-11 से हराया। उप्र के
चिराग सेठ ने राजस्थान के हर्ष को 19-21, 21-12, 21-19 से हराकर आगे का रास्ता बना
लिया। हरियाणा के भरत राघव ने महाराष्ट्र के प्राज्वल को सीधे सेटों में 21-19,
21-16 से मात दे दी।
वहीं महिला एकल मुकाबलों में राजस्थान
के साक्षी फोगाट ने गुजरात की ऐशानी तिवारी को सीधे सेटों में 21-17, 21-9 से हराया।
आंध्र प्रदेश की सूर्या चरिश्मा तामिरी ने गुजरात श्रेया को कड़े मुकाबले में
15-21, 21-13, 21-19 से हरा दिया। असम के इशरानी बारुहा ने हरियाणा की रिजुल सैनी को
13-21, 21-14, 21-12 से हरा दिया। गुजरात के आदिता राव को हरियाणा के मेधावी नागर को
21-19, 21-19 से मात दे दी।
महाराष्ट्र की श्रुति मुंडाडा ने उत्तरांचल
की अदिति भट्ट को सीधे सेटों में 21-16, 21-19 से हराया। वहीं पंजाब की तान्वी शर्मा
ने हरियाणा की जिया राव को कड़े मुकाबले में 21-9, 12-21, 21-19 से मात दे दी। पुरुष
मुकाबलों में महाराष्ट्र के आदित्य त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ के रौनक चौहान ने सीधे सेटों
में 22-20, 22-20 से हरा दिया।
मिश्रित युगल में उ0प्र0 के
अर्ष मोहम्मद व उडीसा की अपनी जोड़ीदार प्रगति परिदा के साथ मिलकर कर्नाटक के गणेश
कोकानी व दिल्ली की भारती पाल की जोड़ी को 19-21, 21-14, 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय