बैडमिंटन : उप्र के हर्षित तोमर ने महाराष्ट्र के ध्रुव बंसल को हराया

 




लखनऊ, 15 अक्टूबर (हि.स.)। योनेक्स सनराईज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इण्डिया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को क्वालीफाइंग ड्रा के आखिरी राउण्ड के मैच खेले गए। क्वालीफाइंग ड्रा के अन्तिम राउण्ड के मैच विपिनखण्ड गोमती नगर स्थित बी0बी0डी0 बैडमिंटन अकादमी में आयोजित किये गये क्वालीफाइंग राउण्ड के सभी विजेता खिलाड़ी आगे मैन ड्रा में प्रतिभाग करेंगे।

पुरुष एकल में वर्ग में उत्तर प्रदेश के रिशांक ने महाराष्ट्र के सिद्धार्थ ठाकुर को 15-10, 16-16, 15-8 से हरा दिया। वहीं उत्तर प्रदेश के सिद्धान्त सलार ने कर्नाटक के मोहित गोवडा के अनुपस्थित होने के कारण सीधा मुख्य दौर में प्रवेश कर गये।

उत्तर प्रदेश के हर्षित तोमर ने 13वीं वरीयता प्राप्त चंडीगढ़ के ध्रुव बंसल को 15-13, 13-15, 17-15 हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया। महिला एकल में तरनजीत कौर ने तमिलनाडु की हरनी राजा को 14-16, 15-2, 15-10 से हराकर मेन ड्रॉ में प्रवेश किया। पुरुष युगल वर्ग अर्ष मोहम्मद अपने जोड़ीदार शंकर सारस्वत (राजस्थान) के साथ मुख्य दौर मे प्रवेष करने में सफल रहे। मिश्रित युगल में मो0 अर्ष व प्रगति परीदा (ओडिशा) के साथ मैन ड्रा के लिए अपनी जीत सुनिश्चित की।

इसके अलावा अमोलिका सिंह और मानसी सिंह, सोनाली सिंह, चिराग सेठ, तुषार गगनेजा, तनिषा सिंह, समृद्धि सिंह को सीधे मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करेंगें। उत्तर प्रदेश के पुरुष एकल में सिद्धार्थ मिश्रा (होस्ट कोटा),अंश विशाल गुप्ता (होस्ट कोटा) मुख्य दौर में खेलेंगे। इनके अलावा महिला एकल में सिमरन चैधरी (होस्टकोटा), और स्नेहा सिंह (होस्ट कोटा) मुख्य दौर मे अपनी चुनौती पेश करेंगी। पुरुष एकल में उ0प्र0 के अतुल कुमार व प्रदीप कुमार (होस्ट कोटा) की जोड़ी के साथ महिला युगल में उत्तर प्रदेश की रमा सिंह व सुनीता सिंह (होस्ट कोटा) की जोड़ी के अलावा, मिश्रित युगल में शिवम वर्मा व सोनाली सिंह (होस्टकोटा) के द्वारा मैन ड्रॉ में प्रवेश करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय