यशवर्धन ने की धुआंधार बल्लेबाजी, ट्रंफ एकेडमी पहुंचा सेमी फाइनल में

 




लखनऊ, 08 मई (हि.स.)। काल डेक्थलान फ्लैक्स कप के क्वार्टर फाइनल में ट्रम्फ क्रिकेट एकेडमी ने सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हरा दिया। इस मैच में ट्रम्फ क्रिकेट एकेडमी के यश वर्धन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 33 बाल पर 59 रन बनाये।

सीएसडी सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 148 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज करन शुक्ला मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं अरजित ने दो रन और अंशुमान शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। वहीं अंकित यादव ने 21 रन का योगदान दिया, जबकि अपनी टीम में सर्वाधिक जय प्रकाश ने 35 बाल पर 50 रन बनाये। आशुतोष यादव ने 35 रन का योगदान दिया।

वहीं ट्रम्फ एकेडमी ने मात्र एक विकेट गवांकर 154 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अमन अली ने छह चौका और तीन छक्का की मदद से 24 बाल पर 48 रन बनाये। वहीं यश वर्धन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौका और चार छक्का की मदद से 33 बाल पर 59 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर बने रहे। आंजनेय ने 41 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित