प्रयागराज के बैडमिंटन खिलाड़ी यशार्थ बरेली में बने चैम्पियन

 


प्रयागराज, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज के बैडमिन्टन खिलाड़ी यशार्थ ओझा ने बरेली में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित द्वितीय राय बहादुर लाला शिव प्रसाद मेमोरियल उत्तर प्रदेश राज्य मास्टर (वेटरन) बैडमिंटन प्रतियोगिता में चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया है।

यह जानकारी रविवार काे यशार्थ ओझा के चाचा और उत्तर प्रदेश बास्केटबाल संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रयागराज बास्केटबाल संघ के महासचिव शील कुमार ओझा ने दी। उन्होंने बताया कि 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में यशार्थ ने रवि प्रताप सिंह (कानपुर) को 22-20, 21-06, 21-13 से पराजित किया। जबकि फाइनल में गाजियाबाद के पुलिस टीम के खिलाड़ी अखिलेश यादव को 21-17, 21-06 से पराजित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र