वर्ल्ड एक्वेटिक्स: चीन के 16 वर्षीय यांग ने पुरुषों की एकल तकनीकी स्पर्धा में जीता स्वर्ण

 




दोहा, 6 फ़रवरी (हि.स.)। चीन के 16 वर्षीय तैराक यांग शुनचेंग ने सोमवार रात दोहा वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की एकल तकनीकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

यांग ने फ़ाइनल में अंतिम प्रतियोगी के रूप में मंच संभाला, इतालवी जियोर्जियो मिनिसिनी ने यांग के प्रारंभिक प्रदर्शन को पार करते हुए 245.3166 का शानदार स्कोर दर्ज किया। हालांकि इसके बाद यांग ने वापसी की और 246.4766 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, मिनिसिनी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कोलंबिया के गुस्तावो सांचेज़ ने 231.0000 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

जीत दर्ज करने के बाद यांग ने सिन्हुआ के हवाले से कहा, उस पल मुझे बहुत दबाव महसूस हुआ, लेकिन मैंने खुद को बेहतर करने के लिए उस दबाव को प्रेरणा में बदल लिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीतूंगा, मैं इस परिणाम से बहुत संतुष्ट हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील