वुशू प्रतियोगिता : गौतमबुद्धनगर बना ओवर ऑल चैंपियन, मेरठ दूसरे स्थान पर

 




लखनऊ, 26 मई (हि.स.)। गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियो ने 23वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर एवं 24वीं सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते हुए सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्गो में ओवर ऑल विजेता ट्रॉफी दोबारा अपने नाम कर ली।

स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में उत्तर प्रदेश वुशू संघ के तत्वावधान में संपन्न प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में गौतमबुद्ध नगर सर्वाधिक 74 अंक के साथ ओवर ऑल चैंपियन बना। इस वर्ग में मेरठ की टीम 55 अंक के साथ उपविजेता और लखनऊ की टीम 32 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर जूनियर वर्ग में गौतमबुद्ध नगर की टीम सर्वाधिक 84 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी जीत ली। इस वर्ग में मेरठ 45 अंक के साथ दूसरे व लखनऊ 38 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समरोह में मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश वुशू संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया व एलपीएस बाराबंकी की प्रभारी शिखा श्रीवास्तव ने पुरस्कार प्रदान कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

अंत में उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने आभार जताया। इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी आनंद श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता वुशु खिलाड़ी गजेंद्र सिंह, लखनऊ वुशू संघ की सचिव अंजलि कक्कड़ व अध्यक्ष पंकज जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश