डबल्यूटीसी पॉइंट टेबल 2023-25: भारत शीर्ष पर बरकरार; बांग्लादेश सातवें स्थान पर खिसका

 


नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत ने 2023-2025 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण ढाई दिन से अधिक समय गंवाने के बावजूद, भारत की आक्रामक रणनीति के कारण कानपुर में दूसरे टेस्ट में प्रभावशाली जीत हुई।

इस जीत से भारत को अतिरिक्त 12 अंक मिले, जिससे 11 मैचों के बाद उसका अंक प्रतिशत (पीसीटी) बढ़कर 74.24 हो गया, जो ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों से काफी आगे है।

इसके विपरीत, बांग्लादेश की चक्र की पांचवीं हार उन्हें 34.38 के पीसीटी के साथ स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर ले गई।

इंग्लैंड 16 मैचों में 8 जीत 7 हार और 1 ड्रा के साथ चौथे स्थान पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे