डब्ल्यूपीएल 2026: ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी से आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया
नवी मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)। वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से मात दी। टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143 रन बनाए थे, जिसे आरसीबी ने महज 73 गेंदों में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल 2026 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
यूपी वॉरियर्स की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लैनिंग सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली फीबी लिचफील्ड इस बार 20 रन ही बना सकीं। टीम को संभालने का काम दीप्ति शर्मा ने किया, जिन्होंने नाबाद 45 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा डिएंड्रा डॉटिन ने भी 40 रनों का योगदान दिया। हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारण यूपी की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और 143 रन तक ही सीमित रह गई।
आरसीबी का तूफानी रनचेज
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। कप्तान स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। एक छोर पर मंधाना ने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया, वहीं दूसरी ओर ग्रेस हैरिस ने यूपी के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला।
ग्रेस हैरिस ने सिर्फ 40 गेंदों में 85 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। आरसीबी ने 9 विकेट शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। यूपी वॉरियर्स की ओर से एकमात्र विकेट शिखा पांडे ने लिया।
पॉइंट्स टेबल में आरसीबी टॉप पर
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टीम के दो मैचों में 4 अंक हो चुके हैं। गुजरात जायंट्स के भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण वह दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स को अभी जीत का इंतजार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय