डब्ल्यूपीएल 2025 की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में 

 




नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे सीजन से पहले मिनी-नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में पांचों फ्रेंचाइजियों को नीलामी की तारीख और स्थान के बारे में सूचित किया है।

नीलामी में 16.7 करोड़ रुपये के उपलब्ध सामूहिक पर्स के साथ 19 स्लॉट (14 भारतीय, 5 विदेशी) भरे जा सकते हैं।

प्रत्येक टीम 15 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है और उसके पास 18 खिलाड़ियों का दल हो सकता है। प्रत्येक दल को दल में अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति है।

रिटेंशन के बाद, गुजरात जायंट्स के पास 4.4 करोड़ रुपये का अधिकतम पर्स है, जिसमें चार स्लॉट भरने हैं। बीसीसीआई ने अभी तक 22 मैचों के टूर्नामेंट के लिए विंडो के बारे में सूचित नहीं किया है, लेकिन इसके फरवरी-मार्च के बीच होने की उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गत विजेता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे