डब्ल्यूपीएल: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 153 रनों का लक्ष्य, मूनी का अर्धशतक
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। बेथ मूनी (74) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 18वें मैच में यूपी वारियर्स के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। मूनी के अलावा लौरा वोलवार्ट ने 43 रनों की अच्छी पारी खेली।
लीग में अब तक केवल 1 मैच जीतकर आखिरी स्थान पर काबिज गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को लौरा वोलवार्ट औक कप्तान बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पॉवर प्ले में 53 रन जोड़े, विशेष कर वोलवार्ट ने काफी तेज बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 47 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को सोफी इक्लेस्टोन ने तोड़ा। इक्लेस्टोन ने वॉलवार्ट को एलिसा हीली के हाथों स्टंप आउट कराया। वोलवार्ट ने 30 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 43 रन बनाए।
वोलवार्ट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरीं दयालन हेमलता कुछ खास नहीं कर सकीं और बिना खाता खोले चमारी अटापट्टू की गेंद पर विकेटकीपर एलिसा हीली को कैच दे बैठीं।
11वें ओवर में 73 के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने फोबे लिचफील्ड को चलता कर गुजरात को तीसरा झटका दिया। लिचफील्ड ने केवल 4 रन बनाए।
इसके बाद एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी ने 19 गेंद पर 29 रन जोड़कर गुजरात की टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस जोड़ी को 14वें ओवर में 102 के कुल स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तोड़ा। गायकवाड़ की गेंद पर फाइन लेग पर गार्डनर का दीप्ति शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा। गार्डनर ने 10 गेंदो पर 15 रन बनाए। दीप्ति ने इसके बाद 15वें ओवर में भारती फूलमाली (01) को चलता कर गुजरात को पांचवां झटका दिया।
18वें ओवर में इक्लेस्टोन ने कैथरीन ब्राइस (11) और तनुजा कंवर (01) को चलता कर गुजरात को दोहरे झटके दिये। एक तरफ गिरते विकेटों के बीच दूसरी तरफ से बेथ मूनी ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान मूनी ने 5 चौके एक छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी ओवर में बेथमूनी ने पांच चौके जड़े। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर शबनम शकील बिना खाता खोले रन आउट हो गईं। गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। मूनी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके साथ मेघना सिंह बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।
यूपी की तरफ से सोफी इक्लेस्टोन ने 3, दीप्ति शर्मा ने 2, राजेश्वरी गायकवाड़ और चमारी अटापट्टू ने 1-1 विकेट लिया।
इस मैच के लिए यूपी वारियर्स ने टीम में दो बदलाव किये, ताहलिया मैकग्राथ को बाहर किया और चमारी अटापट्टू को टीम में शामिल किया। मैकग्राथ अस्वस्थ हैं। इसके अलावा बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी को भी एकादश में जगह मिली है, अंजलि ने बाएं हाथ के स्पिनर गौहर सुल्ताना की जगह ली।
वहीं, गुजरात ने उपकप्तान स्नेह राणा की जगह मन्नत कश्यप को टीम में शामिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील