डब्ल्यूपीएल: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 127 रनों का लक्ष्य
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आखिरी लीग मैच में बुधवार को गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। गुजरात की ओर से भारती फूलमाली ने 42, कैथरीन ब्राइस ने नाबाद 28 और फोबे लिचफील्ड ने 21 रन बनाए।
इस मुकाबले में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मारिजेन कप्प ने पहले ही ओवर में कप्तान बेथ मूनी को बोल्ड कर गुजरात की शुरुआत बिगाड़ दी। गुजरात की टीम इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि जेस जोनासेन ने 12 के कुल स्कोर पर दयालन हेमलता (04) को बोल्ड कर दिया। कप्प ने इसके बाद लौरा वोलवार्ट को बोल्ड कर गुजरात को तीसरा झटका दिया। वोलवार्ट ने 7 रन बनाए। पावरप्ले खत्म होने पर गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन था।
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद एश्ले गार्डनर और फोबे लिचफील्ड ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 9वें ओवर में मिन्नू मनि ने 39 के कुल स्कोर पर गार्डनर (12) को बोल्ड कर गुजरात की मुश्किलें बढ़ा दीं। लिचफील्ड ने इसके बाद कुछ बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाने की कोशिश की, लेकिन मनि ने 11वें ओवर में 48 के कुल स्कोर पर उन्हें राधा यादव के हाथों कैच कराकर गुजरात को पांचवां झटका दिया। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा था। लिचफील्ड ने 22 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की बदौलत 21 रन बनाए। गुजरात ने 11वें ओवर में अपने 50 रन पूरे किये। यहां से भारती फूलमाली और कैथरीन ब्राइस ने पारी को संभाला और गुजरात की टीम को ट्रैक पर लेकर आईं। दोनों ने 17.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को शिखा पांडेय ने तोड़ा। शिखा ने 19वें ओवर मे 116 के कुल स्कोर पर फूलमाली को बोल्ड कर दिया। फूलमाली ने 36 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 42 रन बनाए। शिखा ने अगली ही गेंद पर तनुजा कंवर को भी बोल्ड कर गुजरात को दोहरा झटका दिया। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शैफाली वर्मा ने शबनम शकील (01) को बोल्ड कर गुजरात को आठवां झटका दिया। इसी ओवर में 122 के कुल स्कोर पर मेघना सिंह भी रन आउट हो गईं। आखिरी गेंद पर ब्राइस ने चौका मारकर गुजरात का स्कोर 20 ओवर में 126 रन तक पहुंचा दिया। ब्राइस 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। ब्राइस ने इस दौरान 22 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। ब्राइस के साथ मन्नत कश्यप बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।
दिल्ली की तरफ से मारिजेन कप्प, मिन्नु मनि और शिखा पांडेय ने 2-2 व जेस जोनासेन ने 1 विकेट लिया।
इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, मध्यम गति की तेज गेंदबाज तीतास साधु की जगह ऑफ स्पिनर मिन्नू मनि को टीम में शामिल किया है, जबकि गुजरात जायंट्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील