विश्वकपः इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी
लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में रविवार को भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दोनों टीमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।
हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र