विश्व कप : अफगानी स्पिनरों की धुन पर नाचे नीदरलैंड के बल्लेबाज, 179 रनों पर सिमटी पारी

 




लखनऊ, 3 नवंबर (हि.स.)। स्पिनरों की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद शानदार फील्डिंग की बदौलत अफगानिस्तान ने शुक्रवार को नीदरलैंड को विश्व कप के 34वें मैच में 46.3 ओवर में केवल 179 रनों पर समेट दिया। नीदरलैंड की तरफ से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए। उनके अलावा मैक्स ओडाउड ने 42 ओर कॉलिन एकरमेन ने 29 रन बनाए।

इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और वेस्ली बारेसी पहले ही ओवर में चलते बने। मुजीब उर रहमान ने बारेसी को एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। बारेसी ने केवल 1 रन बनाए।

इसके बाद मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमेन ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी मैक्स ओडाउड को रन आउट होने से टूटी। मैक्स ओडाउड 42 रन बनाकर अजमतुल्लाह के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।

19वें ओवर में एकरमेन भी 29 रन बनाकर राशिद खान की थ्रो पर रन आउट हुए। एकरमेन ने 29 रन बनाए। एकरमेन के आउट होने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (00), बेस डी लीडे (03) और साकिब जुल्फिकार (03) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए और 26 ओवर की समाप्ती पर नीदरलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 113 रन हो गया।

31वें ओवर में 134 के कुल स्कोर पर मोहम्मद नबी ने लोगन वेन बीक को स्टम्प आउट कराकर नीदरलैंड का सातवां झटका दिया। इसके बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने नूर अहमद की दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

34वें ओवर में 152 के स्कोर पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट रन आउट हो गए। उन्होंने 86 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 58 रन बनाए। नीदरलैंड की तरफ से मैच में यह तीसरा रन आउट था।

42वें ओवर में 169 के कुल स्कोर पर नूर अहमद ने रिलोफ वेन डर मर्वे को इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को नौवां झटका दिया। मर्वे ने 33 गेंदों 11 रन बनाए।

47वें ओवर में 179 के कुल स्कोर पर मोहम्मद नबी ने पॉल वेन मिकरेन (04) को एलबीडब्ल्यू आउट कर नीदरलैंड की पारी का अंत किया। आर्यन दत्त 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 3, नूर अहमद ने 2 और मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट लिया। नीदरलैंड के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील