महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग में चमक बिखेरने को तैयार रांची रॉयल्स, अनुभव और घरेलू जोश बनेगा ताकत

 

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सत्र से पहले रांची रॉयल्स अपनी घरेलू धरती पर नए इरादों और संतुलित टीम संयोजन के साथ उतरने को तैयार है। घरेलू खिलाड़ियों के मजबूत समर्थन और अंतरराष्ट्रीय अनुभव के मेल के साथ रॉयल्स इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है।

टीम ने नीलामी से पहले नेहा गोयल, इशिका चौधरी और रुतुजा दादासो पिसाल को बरकरार रखते हुए अपनी कोर टीम को सुरक्षित रखा, वहीं सितंबर में हुई मिनी-नीलामी में कुछ अहम खिलाड़ियों को जोड़कर स्क्वाड को और मजबूत किया। गोलकीपिंग विभाग में भारतीय टीम की अनुभवी गोलकीपर बिचू देवी खारीबाम की एंट्री से टीम की रक्षा पंक्ति को मजबूती मिली है, जबकि माधुरी किंडो भी भरोसेमंद विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

रक्षा पंक्ति में निक्की प्रधान और इशिका चौधरी जैसी अनुभवी भारतीय खिलाड़ी टीम की रीढ़ होंगी। उनके साथ अर्जेंटीना की लुसीना वॉन डेर हेडे और मारिया सोफिया डार्ने एलियास जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे संतुलन प्रदान करेंगे। नीदरलैंड्स की सबीने प्लोनिसन और जूनियर विश्व कप में प्रभावित करने वाली लालथांतलुआंगी भी टीम को गहराई देंगी।

मिडफील्ड की कमान नेहा गोयल संभालेंगी, जिनका साथ देंगी दो बार की ओलंपिक पदक विजेता अर्जेंटीना की अगोस्टिना अलोंसो। उनके अलावा मारिया पाउला ऑर्टिज़, नंदनी और युवा प्रतिभा अलबेला रानी टोप्पो भी मिडफील्ड में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

आक्रमण में पिछली बार फाइनल में निर्णायक प्रदर्शन करने वाली रुतुजा पिसाल से एक बार फिर बड़े योगदान की उम्मीद होगी। अर्जेंटीना की ओलंपिक स्टार अगुस्टीना अल्बर्टारियो, न्यूजीलैंड की हन्ना कॉटर और भारत की दीपिका सोरेंग के साथ फॉरवर्ड लाइन काफी मजबूत दिखाई देती है। झारखंड की स्थानीय खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग और संगीता कुमारी घरेलू दर्शकों के बीच खास आकर्षण रहेंगी, जबकि साक्षी राणा अपने गोल स्कोरिंग फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगी।

ताकत:

स्थानीय खिलाड़ियों की मौजूदगी रांची के दर्शकों का जबरदस्त समर्थन दिला सकती है। अनुभव और युवा जोश का संतुलित मिश्रण टीम को हर विभाग में गहराई प्रदान करता है।

कमजोरी:

मिडफील्ड से गोल करने के लिए टीम का अनुभव और विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रहना चुनौती बन सकता है। युवा फॉरवर्ड्स के लिए लीग की तीव्रता के साथ तालमेल बिठाना आसान नहीं होगा।

28 दिसंबर से शुरू हो रही लीग के उद्घाटन मुकाबले में रांची रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर एसजी पाइपर्स से भिड़ेगी। अपने संतुलित और सशक्त स्क्वाड के साथ रॉयल्स एक और यादगार सत्र रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय