महिला क्रिकेट : श्रष्टि ने की शानदार गेंदबाजी, सुपर स्ट्रीकर्स ने डाइनामिक को हराया
लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। महिला क्रिकेट लीग मैच में सुपर स्ट्रीकर्स ने डाइनामिक को 30 रन से हरा दिया। इस मैच में सुपर स्ट्रीकर्स की गेंदबाज श्रष्टि शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र दो रन देकर चार विकेट झटके। सुपर स्टीकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अर्पिता चौधरी मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं। वहीं विदुषी ने एक रन बनाये, जबकि सोनी पाल और गुंजन शून्य पर ही पवेलियन लौट गयीं। अपनी टीम में सर्वाधिक खुशबू ने 19 रन बनाये। शुभी सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। प्रतिमा ने पांच रन बनाये। वहीं डायनमिक की टीम 41 रन बनाकर ही आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज सोनल ने अपनी टीम में सर्वाधिक 20 रन बनाये। वहीं राधिका, निकुंज, उन्नति, साक्षी, जैनब शून्य पर ही पवेलियन लौट गयीं। अंचल ने दो रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय