महिला क्रिकेट : अंशु ने की शानदार बल्लेबाजी, पावर प्लेयर्स ने जीता मैच
लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। महिला क्रिकेट लीग मैच में पावर प्लेयर्स ने ग्लोरिस को 56 रन से हराकर पहले राउंड में बढ़त बना ली। इस मैच में पावर की कप्तान अंशु तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाये।
टास जीतकर पावर प्लेयर्स की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर से पहले ही 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज नित्या ने 15 रन का योगदान दिया। वहीं तनिष्का मात्र दो रन पर आउट हो गयीं, जबकि रिधिमा यादव ने 16 रन बनाये। टीम की कप्तान अंशु तिवारी ने छह चौकों की मदद से अपनी टीम में सर्वाधिक 55 रन बनाये। वहीं ग्लोरियस की टीम 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और पावर प्लेयर्स ने मैच को 56 रन से जीत लिया। अपनी टीम में सबसे अधिक 26 रन का योगदान जयश्री ने दिया, जबकि सलामी बल्लेबाज इक्षिता ने 15 रन बनाये जबकि अरोमा, वैष्णवी, ईशा शून्य पर पवेलियन लौट गयीं।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय