महिला क्रिकेट : शशिबाला की धुआंधार बल्लेबाजी भी टीम स्काई को नहीं दिला सकी जीत
लखनऊ, 25 नवंबर (हि.स.)। महिला क्रिकेट लीग मैच में इंक्रेडिबल आईकान ने स्काई को दो विकेट से मात दे दी। इस मैच में स्काई की शशिबाला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंद पर 141 रन बनाईं लेकिन हार से अपनी टीम को बचा न सकीं।
स्काई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में चार विकेट गवांकर 212 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज तथीर फातिमा ने 12 रन का योगदान दिया। वहीं अप्रिता सिंह शून्य पर ही पवेलियन लौट गयीं। शशि बाला ने 13 चौका और दो छक्का की मदद से 122 बाल पर 141 रन का योगदान दिया। निधि सिंह ने 11 रन बनाये, जबकि आरोही ने 28 रन बनाया। इंक्रेडिबल आईकान ने आठ विकेट गवांकर 213 रन बना लिये और दो विकेट से मैच को जीत लिया। अपनी टीम में सर्वाधिक 67 रन सौम्या मोहन ने बनाये। वहीं संध्या ने 54 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज दीपशीखा 16 रन बनाकर ही आउट हो गयीं। विना ने 27 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय