विद्युत परिषद पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 28 से, कई प्रदेशों की टीमें लेंगी हिस्सा
लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्युत परिषद पावरलिफ्टिंग एवं बाडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 28 जनवरी से शुरू होगी। 30 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के आठ टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है। इसकी जानकारी प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष के.बी. सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि उप्र पावर सेक्टर द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल में संपन्न होगी। इसकी शुरूआत 28 को पूर्वांह्न 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा करेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर 30 जनवरी को आइएएस डा. आशीष कुमार गोयल मौजूद रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में असम, के.पी.टी.सी.एल., तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ट्रांस्को, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उप्र से भरत, आकाश, अमित राठी, आसिफ, धीरज कुमार शर्मा, सुमित त्यागी, विकास चौधरी, संदीप कुमार यादव, शक्ति जायसवाल, विदित सिंह, आबिद हुसैन, प्रदीप, गणेश, जीतेश, ग्रोवर, अमित कुमार, गौरव कुमार सिंह खेल में हिस्सा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश