वुगर गाशिमोव मेमोरियल 2024: अरविंद चिदंबरम ने ली विदित गुजराती की जगह

 


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। अजरबैजान में 25 से 30 सितंबर तक होने वाले 10वें वुगर गाशिमोव मेमोरियल शतरंज सुपर टूर्नामेंट में विदित गुजराती की जगह अरविंद चिदंबरम को शामिल किया जाएगा।

विदित पिछले साल हमवतन अर्जुन एरिगैसी से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद गत विजेता हैं, उनकेर 22 अंक थे, जबकि अर्जुन के 21.5 अंक थे। वे भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा थे, जिसमें डी. गुकेश, आर. प्रज्ञानंद और अर्जुन शामिल थे, जिसने ऐतिहासिक शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण जीता था।

चेसबेस इंडिया के अनुसार, 29 वर्षीय यह खिलाड़ी बाकू पहुंचे, लेकिन फिर उन्हें भारत वापस जाना पड़ा क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना था।

अरविंद गशिमोव टूर्नामेंट के इस संस्करण में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय होंगे, जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूपों में खेलने वाले 10 खिलाड़ी शामिल होंगे।

यह टूर्नामेंट अज़रबैजान के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी, यूरोपीय चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर वुगर गशिमोव की याद में खेला जाता है।

इसका आयोजन वुगर गशिमोव फाउंडेशन, युवा और खेल मंत्रालय और अज़रबैजान शतरंज संघ द्वारा किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे