भारोत्तोलन में वंदना ने जीता स्वर्ण, खेल प्रेमियों में खुशी

 


लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में प्रदेश की बेटी वंदना गुप्ता ने भारोत्तोलन में गोल्ड जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को पंजाब की हरप्रित कौर को मात देकर वंदना ने 76 किलो भार वर्ग में गोल्ड पर कब्जा जमाया। उसको गोल्ड मिलने की खबर लगते ही लखनऊ के खेल प्रेमी खुशी से झूम उठे।

वंदना गुप्ता ने 76 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था। महिलाओं की इस भारोत्तोलन प्रतियोगिता में वंदना ने 207 किलो का भार उठाया, जबकि हरमन प्रित ने 193 किलो भार वर्ग ही उठा सकीं। वहीं मणीपुर की संजरामबाम चानू 192 किलो भारवर्ग उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं। वंदना की इस कामयाबी पर बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि वंदना निश्चय ही भारत का नाम रोशन करेगी।

उत्तर प्रदेश की वंदना गुप्ता ने 2012 में भी जूनियर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 किलो भार वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने उस समय नेहरू स्टेडियम ऑडीटोरियम में खेली गयी चैंपियनशिप में कुल 190 किलो का भार उठाया था। वंदना गुप्ता का जन्म लखनऊ में हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण