घरेलू प्रदर्शन का मिला इनाम, इसलिए हुआ वैष्णवी का चयन: अमोल मजूमदार

 


तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए वैष्णवी शर्मा का चयन चयनकर्ताओं द्वारा उनके शानदार घरेलू प्रदर्शन को दिए गए सम्मान का नतीजा है।

वैष्णवी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की अच्छी शुरुआत की है। विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए, जबकि दूसरे टी20 में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजूमदार ने कहा कि वैष्णवी ने टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास किया है।

कोच के अनुसार, वैष्णवी ने अंडर-19 स्तर पर भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जिसे चयनकर्ताओं ने गंभीरता से लिया। उन्होंने इस साल महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज का गौरव हासिल किया था। इसके अलावा मौजूदा घरेलू सत्र में उन्होंने सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में 21 विकेट झटके और इंटर जोनल टी20 टूर्नामेंट में पांच मैचों में 12 विकेट लेकर शीर्ष स्थान पाया।

हालांकि, वैष्णवी का नाम डबल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में नहीं बिक सका, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा प्रदर्शन ने उनकी क्षमता को उजागर किया है। मजूमदार ने कहा कि गेंदबाजी के साथ-साथ मानसिक मजबूती में भी वह काफी संतुलित नजर आ रही हैं और भविष्य के लिए एक उम्मीद जगाती हैं।

2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए मजूमदार ने बताया कि टीम प्रबंधन का फोकस एक स्थिर और संतुलित संयोजन तैयार करने पर है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और फिटनेस—इन चारों पहलुओं पर निरंतर काम किया जा रहा है।

कोच ने यह भी माना कि वनडे विश्व कप जीतने के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और मैदान पर खिलाड़ियों में सकारात्मक ऊर्जा दिख रही है। उन्होंने कहा कि टीम हर मुकाबले को चुनौती के रूप में ले रही है और सभी प्रतिद्वंद्वियों को पूरा सम्मान दिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय