सचिवालय कप 2024: बेसिक एजुकेशन, स्कूल एजुकेशन, सचिवालय हरिकेन और आयुष विभाग ने जीते अपने मुकाबले

 


देहरादून, 28 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के तहत गुरुवार को चार मुकाबले हुए। जिसमें क्रमशः बेसिक एजुकेशन, स्कूल एजुकेशन, सचिवालय हरिकेन और आयुष विभाग ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज किया।

दूधली के अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच बेसिक एजुकेशन एवं एयरफोर्स के बीच खेला गया। बेसिक एजुकेशन की टीम कुल 12 ओवर में 73 रनों पर आउट हो गई। जवाब में एयरफोर्स ने 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एयरफोर्स ने मैच को 08 विकेट से अपने नाम किया। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक डंगवाल को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

अश्मित ग्राउंड में दूसरा मैच स्कूल एजुकेशन एवं कोषागार निदेशालय टाइटंस के बीच खेला गया। स्कूल एजुकेशन ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब मे कोषागार निदेशालय की टीम 65 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह स्कूल एजुकेशन ने मैच 57 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रभात सिंह पुंडीर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

वहीं महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के बीच बारिश के कारण 17-17 ओवर का खेला गया। हरिकेन ने पहले खेलते हुए 07 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए, अनुज चमोली ने शानदार 29 रन बनाए। जवाब में ग्रामीण निर्माण विभाग की टीम 07 विकेट पर 119 रन ही बना पाई। इस तरह हरिकेन ने मैच 14 रन से जीत लिया। विनोद कुमार शर्मा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

महाराणा प्रताप ग्राउंड में दूसरा मैच पशुपालन विभाग और हेल्थ आयुष विभाग के बीच खेला गया। बारिश की बाधी की वजह से यह मैच सिर्फ 16-16 ओवर का हो सका। पशुपालन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि योगेश उनियाल के 62 रनों की मद8द से आयुष विभाग ने यह मुकाबले आसानी से जीत लिया। आसान सा लक्ष्य हासिल करने में आयुष विभाग के सिर्फ दो विकेट गिरे। योगेश के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय