यूएसपीएल: मैरीलैंड मेवरिक्स और न्यू जर्सी टाइटन्स ने बनाई बढ़त, अटलांटा ब्लैककैप्स की वापसी
फ्लोरिडा, 26 नवंबर (हि.स.)। यूएसपीएल सीज़न 3 के चौथे दिन फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में जहां मैरीलैंड मेवरिक्स और न्यू जर्सी टाइटन्स ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा तो अटलांटा ब्लैककैप्स ने 2 अंकों के साथ अपनी पहली जीत दर्ज की।
यूएस प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) के चौथे दिन के पहले मुकाबले में मैरीलैंड मेवरिक्स ने कैरोलिना गोल्डन ईगल्स पर 22 रनों से शानदार जीत हासिल की।
मैरीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभम रंजने की 28 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी कैरोलिना गोल्डन ईगल्स शुरुआत से ही फंसती नजर आई। हालांकि उन्मुक्त चंद और कप्तान मोनांक पटेल ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन धीमी रन गति के चलते वह 23 रन से इस मुकाबले को हार गए। फानी सिम्हाद्रि को 3 विकेट के शानदार स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं दूसरे गेम में न्यू जर्सी टाइटंस ने कैरोलिना ईगल्स पर 21 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 9 विकेट पर 173 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें हम्माद आजम ने 35 गेंदों में 57 रनों की बढ़िया पारी खेली। जवाब में कैरोलिना ईगल्स गति बनाने में विफल रही और 9 विकेट खोकर 152 रन पर सिमट गई। हम्माद आजम को उनके प्रभावशाली अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिन के तीसरे और अंतिम मुकाबले में न्यूयॉर्क काउबॉय के खिलाफ अटलांटा ब्लैककैप्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूयॉर्क काउबॉयज़ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और केवल 87 रनों पर पूरी टीम धराशाई हो गई। जिसमें नागाश बशारत और अली शेख ने 3-3 विकेट लिए। अटलांटा ब्लैककैप्स ने केवल 12 ओवर में ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मात्र 10 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अली शेख को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
चौथे दिन के अंत तक न्यू जर्सी टाइटन्स और मैरीलैंड मेवरिक्स छह-छह अंकों के साथ पहले और दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं, जबकि कैरोलिना ईगल्स और कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स के चार-चार अंक के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर तैनात हैं। लीग के चौथे दिन अटलांटा ब्लैककैप्स ने अपना खाता खोलते हुए 2 अंक अर्जित कर लिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे