कृतज्ञ सिंह व विपरज निगम की गेंदबाजी से यूपी ने जीता मुकाबला

 


कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। ग्रीन पार्क स्टेडियम में अंडर-23 ट्रॉफी मैच के अंतर्गत मंगलवार को जम्मू कश्मीर के खि़लाफ तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने यह मैच एक इनिंग एवं 42 रनों से जीतकर मैच को अपने नाम किया तथा ग्रुप ए में टेबल टॉप पर रही। दिन की शुरुआत में ही टीम ने 277 रन की लीड पर पारी घोषित कर जम्मू कश्मीर को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। वहीं जम्मू कश्मीर की टीम मात्र 235 रन ही बनाये और उत्तर प्रदेश ने यह मैच एक इनिंग और 42 रन से जीत हासिल कर क्वार्टर-फाइनल में अपना नाम दर्ज़ कराया।

काजी जुनैद की बेहतरीन पारी की बदौलत जम्मू कश्मीर की टीम ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की दूसरी पारी में एक अच्छी शुरुआत की है। लेकिन यूपी के गेंदबाज कृतज्ञ सिंह व विपरज निगम की गेंदबाजी के आगे जम्मू के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक न सके। पहली पारी में यूपी की टीम ने 216 रनों के जवाब में 125 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 493 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जम्मू को 277 रनों का टारगेट दिया है। यूपी के बल्लेबाज विपरज ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर की टीम 62 ओवर में 235 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जम्मू कश्मीर के ओपनर बल्लेबाज रिदम चौथे ओवर में ही बिना खाता खोले लौट गए और जम्मू को यह पहला बड़ा झटका लगा। 3.4 ओवर में यूपी के रोहित द्विवेदी की गेंद पर रिदम ने आदित्य शर्मा को कैच थमा दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए यावेर हसन और काजी जुनैद के बीच 75 गेंदों पर 67 रनों की पार्टनरशिप हुई। 15.6 ओवर में कृतज्ञ सिंह ने यावेर हसन (40) को बोल्ड कर उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। जम्मू का तीसरा विकेट कन्हैया वाधवान के रूप में गिरा। 24.2 ओवर में विपरज निगम ने कन्हैया वाधवान (7) को बोल्ड कर पवेलियन भेजने का काम किया।

इसके बाद शिवांश शर्मा व काजी के बीच चौथे विकेट लिए 108 गेंदों पर 71 रनों का पार्टनरशिप की। 42.2 ओवर में कृतज्ञ की गेंद पर काजी (86) ने विकेट के पीछे आराध्य यादव को कैच दे दिया। 44.1 ओवर में कृतज्ञ ने शिवांश शर्मा (33) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस समय जम्मू का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 172 रनों पर था। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाया। 50.4 ओवर में कृतज्ञ की गेंद पर गोविंद शर्मा (1) कैच आउट हो गए। इसके बाद विपरज ने मुस्तफा यूसुफ (15) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। कृतज्ञ की गेंद पर अर्नव गुप्ता (23) आराध्य शर्मा को कैच दे दिया। जम्मू का नौवां विकेट जानिब जावेद के रूप में गिरा। विपरज ने जानिब जावेद (7) एलबीडब्ल्यू कर दिया। अंतिम विकेट विशाल कुमार का गिरा। विपरज की गेंद पर विशाल ने आदित्य शर्मा को कैच देकर बिना खाता खोले ही लौट गए। यूपी के गेंदबाज कृतज्ञ ने पांच व विपरज ने चार विकेट लिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन