मीडिया क्रिकेट: ईश्वरदेव मिश्र एकादश की शानदार जीत, अभिषेक बने-मैन ऑफ द मैच
वाराणसी, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ॰ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के एक रोमांचक मुकाबले में सोमवार को ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ने विद्या भास्कर एकादश को आठ विकेट से हरा दिया। बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरी ईश्वरदेव मिश्र एकादश के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। विद्या भास्कर ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम की ओर से विनय सिंह ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली, जबकि ओ.पी. सिंह और राहुल सिंह ने 22—22 और राज कुमार ने 19 रनों का योगदान दिया। ईश्वरदेव मिश्र की ओर से पंकज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। शिवम ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए दाे विकेट अपने नाम किए। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईश्वरदेव मिश्र एकादश की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाते हुए मात्र 42 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। उनके इस आक्रामक प्रदर्शन ने मैच को एकतरफा कर दिया। काशीनाथ ने भी 50 रनों की उपयोगी पारी खेली। टीम ने मात्र 14.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 138 रन बना लिए और 8 विकेट से जीत सुनिश्चित की। विद्या भास्कर एकादश की ओर से ओ.पी. सिंह को ही एकमात्र सफलता (विकेट) मिल सकी। अम्पायर की भूमिका आर.पी. गुप्ता और मनोहर लाल ने निभाई, जबकि स्कोरिंग विपिन कुमार ने की। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एक निजी स्कूल के चेयरमैन दीपक बजाज और विशिष्ट अतिथि सहायक निबन्धक सोसाइटी एंड चिट अनूप मिश्रा रहे। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार प्रतियोगिता में रन रेट के आधार पर पराड़कर एकादश की टीम फाइनल में पहुंच गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी