राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप को उत्तर प्रदेश की टीम ने जीता

 


झांसी, 8 जुलाई (हि.स.)। झांसी में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने हरियाणा को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल मैच में दूसरे हाफ में हरियाणा ने वापसी की कोशिश की। मैच के 55 वें मिनट में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपना दूसरा गोल कर जीत पक्की कर ली। हरियाणा ने 60 वें मिनट में एक गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया, लेकिन इसके बाद उनके पास बराबरी करने का कोई मौका नहीं मिला। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिका हॉकी टीम की जीत पर बधाई दी।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी