भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए मुरादाबाद की निशानेबाज श्रद्धा रस्तोगी ने किया क्वालीफाई

 


मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की होनहार निशानेबाज श्रद्धा रस्तोगी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में भारतीय निशानेबाजी टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने यह जानकारी शनिवार को दी। उन्हाेंने बताया कि भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैपियनशिप में 618.1 का प्रभावशाली स्कोर कर श्रद्धा भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में भी शामिल हो गई हैं।

मोहल्ला मंडी चौक में रहने वाली और स्नातक की छात्रा श्रद्धा ने इससे पहले भी कई उपलब्धियां बटोरी हैं। एक साल पूर्व शूटिंग रेंज में कदम रखने वाली श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में देहरादून में खेली गई 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने यूपी स्टेट, प्री-स्टेट, प्री-नेशनल और इंडिया ओपन जैसी प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। 34वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर (प्री-नेशनल) में दो सिल्वर और 48वीं यूपी स्टेट में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

श्रद्धा ने बताया कि दिल्ली और मुरादाबाद की विभिन्न शूटिंग रेंज में नियमित रूप से तीन से चार घंटे तक अभ्यास करती हैं। वह ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही हैं ताकि उनका चयन भारतीय शूटिंग टीम में हो। उनका सपना भारत के लिए मेडल जीतने का है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल