मुरादाबाद के क्रिकेटर शिवांग कुमार आईपीएल के लिए सनराइज हैदराबाद में 30 लाख रुपए में खरीदा

 


मुरादाबाद , 17 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी युवा क्रिकेटर शिवांग कुमार को आईपीएल के लिए सनराइज हैदराबाद में 30 लाख रुपए में खरीदा है। मुरादाबाद की मॉडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले शिवांग का सपना भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का है। शिवांग को आईपीएल में खेलने का मौका मिलने पर उनके परिवारजनों, साथी क्रिकेटर और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

मुरादाबाद महानगर के चंद्र नगर कॉलोनी निवासी शिवांग के पिता रेलवे में प्रवीण कुमार रेलवे में सीआईडी हैं। वही उनकी मम्मी शिक्षा विभाग में टीचर हैं। शिवांग मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं।

मेंटर मिर्जा दानिश आलम ने बताया कि शिवांग कुमार अंडर 16, अंडर 19, अंडर 30 क्रिकेट टीम और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल चुके हैं।

मॉडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर साउद आलम ने भी शिवांग कुमार को आईपीएल में सनराइज हैदराबाद द्वारा खरीदे जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल