बैडमिंटन : मेरठ के शिव को सहारनपुर के अभिनव ने हराया, बालिका वर्ग में आगरा की आभ्या ने जीता खिताब
लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। बी.बी.डी. यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल
रही प्राइजमनी सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये
खिलाड़ियों ने जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस एक लाख के प्राइजमनी चैंपियनशिप में
मेरठ के शिव पनवार को सहारनपुर के अभिनव चौधरी ने 21-16, 21-18 से हरा दिया। वहीं बालिका
वर्म में आगरा की आभ्या दीक्षित ने मेरठ की आर्यन को 21-15, 21-05 से हराकर खिताब पर
कब्जा कर लिया।
वहीं युगल बालक वर्ग में शिव पनवार व वेदान्त
विहान (मेरठ) में अभिनव चौधरी (सहारनपुर) व जसराज बजाज (सहारनपुर) 21-19,
21-11 से हरा कर युगल
खिताब जीता, जबकि बालिका वर्ग में आभ्या दीक्षित (आगरा) व आर्यन चौधरी
(मेरठ) ने अनवी प्रधान व मिताशी चौहान (मेरठ) को 21-13,19-21,21-19 से हराकर युगल का खिताब जीता।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डा0 नवनीत सहगल, पूर्व आई0ए0एस0 (चेयरमैन प्रसार भारती) अतिविशिष्ट अतिथि डा0 सुधर्मा सिंह, सचिव (उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) ने एक लाख रुपये का पुरस्कार जो कि फाइनल, सेमीफाइनल में बांटा गया व मेडल, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर
जिला संघ के सचिव अनिल ध्यानि ने मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत किया अरूण
कक्कड़, मुख्य
निर्णायक रविन्द्र चौहान, अभिजीत यादव, डा. योगेश शेट्टी, राजेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
अण्डर-13 का द्वितीय प्राईजमनी उ0प्र0 सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 नवनीत सहगल, पूर्व आई0ए0एस0 (चेयरमैन प्रसार भारती) अतिविशिष्ट अतिथि डा0 सुधर्मा सिंह, सचिव (उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा